Uttarakhand तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी संजय गुंज्याल को बीएसएफ में मिली प्रतिनियुक्ति, एसडीआरएफ खड़ी की, हरिद्वार कुंभ की कानून-व्यवस्था का जिम्मा भी निभाया था
19 February 2022. Dehradun. उत्तराखंड पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस संजय कुमार गुंज्याल को 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में नियुक्त किया गया है। संजय कुमार बीएसएफ में डेपुटेशन पर पांच साल रहेंगे, इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया।
पिछले साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संजय कुमार गुंज्याल ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ की जिम्मेदारी निभाई थी, इसके बाद उनका तबादला कर महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया था। एडीजी संजय कुमार गुंज्याल की कार्यशैली ईमानदार और संवेदशनशील रही है।
महाकुंभ मेले 2021के आयोजन में भी गुंज्याल ने कानून व्यवस्था का बखूबी निर्वहन कराया। वहीं एडीजी संजय गुंज्याल ने साहसिक अभियान में शामिल होकर एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया। उनके जज्बे को हर कोई सख्स सलाम करता है। गुंज्याल के अनुसार पहाड़ में प्राकृतिक आपदा की घटनाएं लगातार होती रहती हैं, ऐसे में हमें ऐसी प्रोफेशनल टीम की जरुरत है, जो आपदा के समय जल्द से जल्द रेस्पांस कर सके। पहाड़ी इलाकों में चलने वाले सर्च ऑपरेशंस के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और अनुभव जरूरी है। आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में एवरेस्ट अभियान पर गए दल में 15 लोग शामिल थे। उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार के बाद प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में भी छात्रवृत्ति घोटाला पकड़ा गया है। आईजी संजय गुंज्याल की अगुवाई में गठित एसआईटी ने कई दिन की जांच पड़ताल के बाद तीनों जिलों में घोटाले को लेकर कई संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।उत्तराखंड में एसडीआरएफ को खड़ा करने में संजय गुंज्याल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दिसंबर के महीने में एडीजी संजय गुंज्याल ने प्रतिनियुक्ति के लिए आइटीबीपी और बीएसएफ में आवेदन किया था अब उन्हें बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बुलाया गया है। प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित आईपीएस संजय गुंज्याल की पुलिस महकमे में अलग पहचान है। बीएसएफ में डेपुटेशन पर प्रदेश के वरिष्ठ पलिस अधिकारियों के साथ ही उनके शुभचिंतकों भी सोशल मीडिया पर शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)