कैंची का बाबा नीम करौली धाम मेला, 2 साल बाद फिर जुट रहे हैं लाखों श्रद्धालु
14 June. 2022. Nainital. नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कैची के पास महाराज नीम करौली बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां 15 जून को लाखों की संख्या में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शनों को श्रदालुओं का तांता दिखाई देगा।
यहां बता दें विगत दो वर्षों से कोरोना की महामारी के चलते बाबा नीम करौली महाराज का जन्मोत्सव सादगी ढंग से मनाया गया था। पर इस वर्ष महाराज नीम करौली बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया ।जिसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया गया है।
मेले को देखते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कैंची धाम परिसर में 15 जून को श्री कैची धाम मेले के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को जो मेले से संबंधित दायित्व दिए गए हैं वे अपने दायित्व को भली-भांति समझते हुए अपनी टीम वर्क के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें मेले में यातायात व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, शौचालय , सुरक्षा, पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही प्लानिंग करें। द्विवेदी ने कहां की अन्य वर्षों के मुकाबले इस समय कैंची धाम मेले में काफी श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है इसलिए अधिकारी सारी व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेना।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)