Skip to Content

युवाओं को 4 साल के लिए देश सेवा का मौका, सेना, नौसेना और वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती, कैसे हो सकते हैं शामिल

युवाओं को 4 साल के लिए देश सेवा का मौका, सेना, नौसेना और वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती, कैसे हो सकते हैं शामिल

Closed
by June 14, 2022 News

14 June. 2022, New Delhi. The union government cleared the AGNIPATH Scheme for recruitment of youth in the Armed Forces. 

केन्‍द्र की मोदी सरकार ने सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीरों को आकर्षक मासिक पैकेज और तीनों सेनाओं में लागू जोखिम तथा कठिनाई भत्‍ता दिया जाएगा। उनका कार्यकाल पूरा होने पर उन्‍हें एकमुश्‍त सेवानिधि पैकेज दिया जाएगा। शुरुआत में 4 साल के लिए सेनाओं में भर्ती हो सकते हैं और उसके बाद सेनाओं में रेगुलर होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई रक्षा मामलों की केंद्रीय कैबिनेट में इस योजना को हरी झंडी दी गई है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओ को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज Cabinet Committee on Security ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है , आज हम ‘अग्निपथ’ नामक एक transformative योजना ला रहे हैं जो हमारी Armed Forces में transformative changes लाकर उन्हें fully modern और well equipped बनाएगी।

इस वर्ष 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगाी।बहुत जल्द इसके विज्ञापन निकाले जाएंगे।  इसमें महिलाओं को भी नियुक्‍त किया जाएगा। अग्निवीरों को तीस से चालीस हजार रुपये मासिक वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे। सेवानिधि को आयकर से छूट होगी। अग्निवीर, ग्रैज्‍युटी और पेंशन के अन्‍य लाभ के पात्र नहीं होंगे। उन्‍हें 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए उन्‍हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। अग्निवीरों को विभिन्‍न सैन्‍य कौशल, शारीरिक फिटनेस, और वीरता, देशभक्ति तथा नेतृत्‍व के गुणों के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 17 वर्ष पांच महीने से 21 वर्ष तक रखी गई है। जनरल डयूटी सैनिक के लिए शैक्षिक योग्‍यता दसवीं निर्धारित की गई है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना के द्वार खोलने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से भारत की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं। अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे देश के नौजवान चार साल की सेवा सेना में दे सकेंगे। इस योजना से अग्निवीर तैयार किए जाएंगे, देश के नौजवान आर्म फोर्स में जा सकेंगे। उन्हें नई तकनीक से ट्रेंड किया जाएगा और देश को हाई स्किल आर्म फोर्स मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को अच्छा वेतन मिलेगा। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जो जवान चार साल बाद यहाँ से निकलेंगे, उत्तराखण्ड सरकार ऐसे अग्निवीरों को पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता से अवसर देगी। 17 साल 06 माह से 21 साल के युवा, 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि के अन्तर्गत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। वहीं अगर कोई अग्निवीर डिसेबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। सैनिकों की अनेक लंबित मांगों की स्वीकृतियां प्रदान की। आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media