उत्तराखंड में 7 जिलों में 36 पुल खतरनाक स्थिति में, कभी भी हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी
22 Nov. 2022. Dehradun. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड में विभिन्न पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए गए थे, लोक निर्माण विभाग की ओर से पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के बाद एक रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है। जिसमें राज्य के 36 पुलों को खतरनाक स्थिति में बताया गया है। इन पुलों में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
दरअसल गुजरात में पुल हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके निर्देश अधिकारियों को दिए थे, जिसके बाद प्रदेश में स्थित 3262 में से 2618 पुलों की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट लोनिवि ने शासन को सौंप दी है। इसके अनुसार पौड़ी जोन में टिहरी में आठ, चमोली में एक और पौड़ी में 16 पुल असुरक्षित पाए गए हैं। अल्मोड़ा जोन में पिथौरागढ़ में एक पुल, हल्द्वानी जोन में यूएसनगर में पांच पुल असुरक्षित पाए गए हैं। देहरादून जोन में देहरादून में एक और हरिद्वार में तीन पुल असुरक्षित पाए गए हैं।
वही लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलों का भी सेफ्टी ऑडिट किया, इनमें उन पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया गया जो लोक निर्माण विभाग के तहत आते हैं। रुद्रप्रयाग जिले में बिलनी नाम के स्थान पर एक पुल असुरक्षित पाया गया।
लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद का कहना है कि बाकी बचे पुलों में एक कुछ का सेफ्टी ऑडिट इस माह के अंत तक और कुछ का दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो चुकी है। इस रिपोर्ट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है, इस रिपोर्ट के बाद समस्त जिलाधिकारियों को जर्जर और खतरनाक पुलों के रिपेयरिंग के आदेश दे दिए गए हैं। वही बी क्लास पुलों को ए क्लास पुलों में बदलने और सिंगल लेन पुलों को डबल लेन करने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। आर के सुधांशु ने बताया की विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं के तहत अब इन खराब पुलों को रिपेयर करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)