Skip to Content

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 का शुभारंभ, बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट प्रदर्शित

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 का शुभारंभ, बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट प्रदर्शित

Closed
by November 23, 2022 News

23 Nov. 2022. Nainital. डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 का औपचारिक शुभारंभ आज खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, नैनीताल में हुआ। शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत ने मुख्य अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथि , सभी अतिथियों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों व विभिन्न जनपदों से आए हुए बाल वैज्ञानिकों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरीज नैनीताल के निदेशक डॉ दीपांकर बनर्जी ने अपने संबोधन में इन सभी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी, और कहा कि उनके अंदर भविष्य के वैज्ञानिक छिपे हैं,वे भविष्य के कर्णधार हैं। उन्होंने एरीज संस्थान में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षिक अधिगम भ्रमण के लिए सहमति प्रदान करते हुए हर सम्भव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एरीज के वैज्ञानिक मोहित जोशी, ग्राफिक एरा के निदेशक मनोज लोहनी तथा हल्द्वानी नगर की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह उपस्थित रहे।

अन्य अतिथियों में पूर्व शिक्षा अधिकारी नवीन चंद्र कबडवाल, दामोदर पंत,डॉ दया कृष्ण मथेला एवं गोविंद बल्लभ तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही।

खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र तथा खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी भी कार्यक्रम में निरंतर उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजक एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ आर डी शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत तथा संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत विगत 2 दिनों से उक्त कार्यक्रम का निरंतर अनुश्रवण करते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी मुख्य अतिथि अति विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलन कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ दीपांकर बनर्जी, अति विशिष्ट व अतिथियों के द्वारा बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया,और बच्चों से उन प्रोजेक्ट व मॉडल के विषय में जानकारियां भी अर्जित की । सभी अतिथि गणों ने इन बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट की हृदय से सराहना की।

सायं कालीन सभा के कार्यक्रमों में विज्ञान ड्रामा कार्यक्रम का आयोजन हुआ,थिएटर निदेशक राजीव शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक पर्यावरण बनाम प्रदूषण का भी मंचन किया गया और नैनीताल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का उपयोग न करने को लेकर एक व्याख्यान दिया गया।

आज आयोजित विज्ञान ड्रामा के मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अंतर्गत जनपद चमोली की टीम ने महामारी सामाजिक व वैज्ञानिक मुद्दे उपविषय पर ड्रामा की प्रस्तुति दी। इसी अनुक्रम में जनपद अल्मोड़ा एवं देहरादून की टीम ने टीकों की कहानी उप विषय पर ड्रामा की प्रस्तुति दी ।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, स्थलीय संयोजक कमला शैल, डॉ सोहन सिंह माजिला, शैलेन्द्र जोशी,आशुतोष शाह, जितेंद्र अधिकारी बबलू, डॉ० विवेक पांडेय,संगीता जोशी, डॉ कन्नू जोशी,गौरीशंकर काण्डपाल, मदन गोस्वामी, के एन लोहनी, डी के पंत, बी डी अंडोला, कौस्तुभ चंद्र जोशी, प्रयाग सिंह रावत, जे पी एन सिंह, के सी जोशी, देवकी आर्या, डॉ भारती नारायण भट्ट, मोहिता काण्डपाल,डिंपल जोशी, पुरषोत्तम बिष्ट,गिरीश काण्डपाल, हेम चंद्र जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, प्रेम चंद्र पाठक प्रदीप कुमार जोशी, उर्मिला सिंह, उमेश चंद्र जोशी, भगवान सिंह सामंत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे, मीना पलियाल, अमर सिंह बिष्ट, गिरधर सिंह मनराल, हेम त्रिपाठी तथा डॉ प्रदीप उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media