बिपिन रावत की मौत के मामले में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, देहरादून में देखा गया आक्रोश
03 Nov. 2022. Dehradun. बीते 25 नवंबर को देहरादून में हुए हमले में घायल विपिन रावत की शुक्रवार की रात हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को सस्पेंड कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर की रात लैब टेक्नीशियन चमोली विपिन रावत अपने दो दोस्तों के साथ डिनर करने गया था । इनामुल्लाह बिल्डिंग के करीब दून दरबार में विपिन रावत का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। एक हमलावर ने विपिन रावत पर बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज विपिन रावत की मौत हो गई। मृतक के भाई पंकज रावत ने मुकदमा दर्ज कराया है।
अस्प्ताल पहुंचे बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने पुलिस व रसूख वाले हमलावरों की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। और लगातार समझौते का दबाव बनाते रहे।
जिस रात यह झगड़ा हुआ उस दिन हमलावर के साथ एक लड़की भी साथ थी। इस लड़की ने विपिन रावत के साथ आई युवती के साथ लड़ाई की थी। आज विपिन रावत की मौत के बाद चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी के निलम्बित कर दिया गया।
विपिन रावत केस में 25 नवंबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा (अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि) की विवेचना में सब इंस्पेक्टर प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)