Uttarakhand शनिवार को अमित शाह के दौरे की तैयारी पूरी, सीएम ने लिया जायजा, पढ़िए कार्यक्रम
29 Oct. 2021 : Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेसकोर्स, देहरादून में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से संबधित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की जाय। इस अवसर पर सहकारिता, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर.राजेश कुमार, डीआईजी जन्मेजय खण्डूड़ी मौजूद थे।
30 अक्टूबर शनिवार को दौरे के दौरान अमित शाह घसियारी कल्याण योजना व पैक्स कम्प्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे। बता दे कि इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 650 पैक्स समितियों, 13 सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय तथा 300 बैंक शाखाएं एवं 40 साइलेज वितरण केंद्र में किया जाएगा।इसके अलावा अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 2022 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह राज्य भाजपा संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। इसके बाद अमित शाह का हरिद्वार जाने का कार्यक्रम है, हरिद्वार में अमित शाह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, साथ ही साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)