Skip to Content

Uttarakhand कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल के क्षेत्रों में हाई अलर्ट, शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सतर्क

Uttarakhand कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल के क्षेत्रों में हाई अलर्ट, शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सतर्क

Closed
by September 14, 2022 News

14 September. 2022. Nainital. देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के कुमॉऊ क्षेत्र और इससे सटे गढ़वाल के इलाकों के लिए बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा का आरेन्ज अलर्ट तथा दिनांक 17/9/2022 (शनिवार) को हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए इन इलाकों में प्रशासन सतर्क हो गया है, आगे आप 17 सितंबर तक मौसम चेतावनी का वीडियो भी देख सकते हैं। हालांकि इस दौरान राज्य के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

इस बीच नैनीताल में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है तथा क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। विशेषतः जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए, वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों/नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने को कहा गया हैं।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गो पर उक्त अवधि में जे0 सी0 बी0 मशीनों एंव गैंग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला/परगना/विकासखण्ड एंव संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आगे आप वीडियो में देख सकते हैं, निदेशक, मौसम केंद्र देहरादून, विक्रम सिंह 13 सितंबर से 17 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी बता रहे हैं….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media