Uttarakhand : हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद
22 May. 2022. Chamoli. उत्तराखंड के पांचवें धाम सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट रविवार को विधिवत रूप से अरदास के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका। गुरुद्वारा गोविंदघाट से आगे पैदल यात्रा मार्ग से चलकर पहला जत्था रविवार प्रातः घांघरिया से हेमकुंंड पहूंचा।
पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी सरदार मिलाप सिंह, ग्रंथी सरदार कुलवंत सिंह, गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह की ओर से प्रात: 9:30 बजे गुरू ग्रंथ साहिब सुखासन स्तर से पावन दरबार साहिब में लाया गया तथा पावन प्रकाश करते हुए पूजा शुरू की।
चमोली में जगह-जगह सिखों के पंडाल लगे हुए हैं जिसमें आ रहे यात्री को पानी दिया जा रहा है, जनपद के एसपी और जिलाधिकारी द्वारा लगातार यात्रा का निरीक्षण किया जा रहा है, एसपी चमोली ने लगातार इस यात्रा को देखते हुए यात्रा व्यवस्था सुचारू रूप से और कड़े निर्देश के साथ पालन करने को कहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)