हल्द्वानी की माही ने सांप की मदद से अपने प्रेमी को मारा, कारण में भी है एक अन्य प्रेमी की एंट्री, पढ़िए दिल दहला देने वाली साजिश
19 July. 2023. Haldwani. उत्तराखंड में हल्द्वानी के कारोबारी की हत्या के मामले में जो खुलासा हुआ है उसके बाद पूरे राज्य में लोग हैरान हैं, इस हत्याकांड में एक प्रेमिका ने एक सपेरे की मदद से अपने प्रेमी को सांप से कटवाया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
दरअसल इस मामले में खुलासा तब हुआ जब पुलिस के द्वारा सपेरे को पकड़ा गया, सपेरे ने बताया कि हल्द्वानी के एक व्यक्ति द्वारा उसे माही से मिलवाया गया था, इसके कुछ समय बाद उसका माही के घर आना जाना हो गया था। दरअसल अंकित चौहान नाम का कारोबारी जिसकी हत्या हुई है वह माही से प्यार करता था, वहीं माही और अंकित चौहान का एक दोस्त है दीप कांडपाल। सपेरे ने बताया कि माही के घर पर ही अक्सर अंकित चौहान, दीप काण्डपाल और उसकी नौकरानी तथा नौकरानी का पति रामऔतार आते रहते थे। लगभग 20-25 दिन पहले सभी लोग माही के घर में थे तो माही और दीप काण्डपाल ने सपेरे से कहा कि अंकित चौहान ने माही का जीना हराम कर दिया है, वह कभी भी माही के घर पर आ जाता है और शराब पीकर इसके साथ काफी मारपीट करता है और दीप ने कहा कि माही अब उससे प्यार करती है लेकिन यह अंकित चौहान पीछा नहीं छोड़ रहा है, अब इसको निपटाना ही पड़ेगा, फिर इन्होने सपेरे से कहा कि अगर हम इसे ऐसे मारते हैं तो पुलिस हम पर शक करेगी, इसलिए तुम एक जहरीला साँप पकड़कर ले आना, हम अंकित चौहान को किसी बहाने से माही के घर बुलाकर उसे नींद की गोलियाँ देकर बेहोश कर देंगे और तुम साँप से उसे कटवा देना, जिससे उसकी मृत्यु सामान्य सर्पदंश की घटना लगे।
इसके बाद एक बार माही के जन्म दिवस के अवसर पर अंकित चौहान को मारने की कोशिश की गई लेकिन जब वह देर तक नहीं सोया तो माही ने सपेरे को कुछ दिन रुकने को कहा, फिर उसके बाद एक दिन माही ने अपने प्रेमी अंकित चौहान को अपने घर पर बुलाया और दीप कांडपाल, सपेरा और नौकर-नौकरानी को दूसरे कमरे में छुप जाने के लिए कहा। बाद में माही ने अंकित चौहान को किसी तरह नींद की गोलियां दी और उसकी अर्ध बेहोशी की हालत में बाकी लोगों को बुलाकर सपेरे द्वारा लाए गए सांप से उसे कटवाया गया और उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद यह लोग सभी अंकित चौहान की लाश को सड़क किनारे उसकी गाड़ी में रखकर फरार हो गए, गाड़ी को स्टार्ट अवस्था में छोड़कर गए और गाड़ी का ए सी भी चल रहा था, ऐसे में जब पुलिस को लाश बरामद हुई तो पुलिस को पहले तो यह सामान्य मौत लगी, लेकिन जब पोस्टमार्टम के वक्त शव के दोनों पैरों पर सांप के काटने के निशान मिले तो पुलिस को शक हुआ, इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, तो सपेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया, सपेरे ने ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है, बाकी लोग अभी फरार हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)