Skip to Content

ट्रंप ने बताई अपनी योजना, कैसे राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवा देंगे

ट्रंप ने बताई अपनी योजना, कैसे राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवा देंगे

Closed
by July 19, 2023 News

19 July. 2023. International Desk. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर ही रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध को समाप्त करवा सकते हैं, फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध खत्म करवाने की अपनी योजना भी बताई।

व्हाइट हाउस वापस लेने के 24 घंटे के भीतर यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने की अपनी योजना के बारे में बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को एक समझौता करने के लिए कहेंगे। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज के “संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स” पर मेजबान मारिया बार्टिरोमो के साथ एक साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उनके ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन विश्व नेताओं के साथ व्यवहार करने में सक्षम नहीं हैं। विश्व नेताओं को लेकर ट्रंप ने कहा कि “ये स्मार्ट लोग हैं, जिनमें फ्रांस के मैक्रॉन भी शामिल हैं। मैं पुतिन सहित लोगों की पूरी सूची देख सकता हूं… ये लोग तेज, सख्त और आम तौर पर शातिर हैं। वे शातिर हैं और वे अपने खेल में शीर्ष पर हैं”, वहीं ट्रम्प ने वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन को लेकर कहा कहा “हमारे पास एक ऐसा आदमी है जिसे पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है। यह हमारे देश के इतिहास का सबसे खतरनाक समय है।”

वहीं युद्ध खत्म करवाने की अपनी योजना के बारे में बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “मैं ज़ेलेंस्की को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं पुतिन को भी बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, मैं ज़ेलेंस्की को कहुंगा, अब और नहीं, आपको एक समझौता करना होगा, वहीं मैं पुतिन को बताऊंगा, यदि आप कोई समझौता नहीं करते हैं तो हम यूक्रेन को पहले से कहीं अधिक मदद देने जा रहे हैं, जितना उन्हें कभी नहीं मिला होगा।” ट्रंप ने कहा ” मैं समझौता एक ही दिन में करवा दूँगा। ” ट्रंप ने कहा ” मैं एक को बताऊंगा कि आप पैसे से भर जाएंगे, मैं दूसरे को बताऊंगा कि आपको कोई पैसा नहीं मिलने वाला है। मैं 24 घंटे में निपटान कर दूंगा।”

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media