UKSSSC पेपर लीक मामले में पूर्व अध्यक्ष और सचिव की जमानत याचिका खारिज, 22 आरोपियों को मिल चुकी है जमानत
7 November. 2022. Dehradun. UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है! दोनों की ओर से विजिलेंस कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की गई थी, जिसे जज ने खारिज कर दिया। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से मजबूत पैरवी की गई थी।
दरअसल पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 22 लोगों को अब तक जमानत मिल चुकी है। एसटीएफ की ओर से कुछ लोगों पर गैंगस्टर भी लगाया गया है, गैंगस्टर लगाए गए कुछ लोगों को भी जमानत मिल गई है। हालांकि पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल के मामले में एसटीएफ ने मजबूत पैरवी की, इसी कारण दोनों को जमानत नहीं मिल पाई।
जानकारी के अनुसार उक्त अभियोग में एसटीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा0 रघुवीर सिंह रावत, तत्कालीन सचिव डा0 मनोहर सिंह कन्याल सहित 12 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है।
उक्त अभियोग में अभियुक्त डा0 रघुवीर सिंह रावत, डा0 मनोहर सिंह कन्याल द्वारा अपनी जमानत हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें आज दिनांक 07-11-2022 को विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून के न्यायालय में सुनवाई हुयी। अभियुक्तो द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्रो के विरोध में एसटीएफ देहरादून द्वारा न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगणो के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य व प्रभावी पैरवी की गयी। न्यायालय द्वारा अभियुक्तो की जमानत निरस्त की गयी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)