खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलीबारी, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार
26 January. 2025. Dehradun. खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह घटना तब घटी, जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिल कर विधायक के आवास पर गोलियां चला दी। गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
इस मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया गया है। देहरादून नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है अब उन्हें हरिद्वार पुलिस के हवाले किया जाएगा, जहाँ उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने इस गोलीबारी को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना पुराने राजनीतिक विवादों से जुड़ी हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)