Uttarakhand स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के परिजनों को किया गया सम्मानित, दिखा राष्ट्रभक्ति का माहौल
7 August. 2023. Berinag. दिनांक 6 अगस्त को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च आन डेवलपमेंट एंड चेंज एवं क्रांतितीर्थ आयोजन समिति, बेरीनाग द्वारा अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग सभागार में क्रांतितीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने किया। इस समारोह में बतौर स्थानीय वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम एस कुटियाल ने गंगावली क्षेत्र की गुमनाम वीरांगनाओं की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका पर प्रकाश डाला तथा मुख्य वक्ता अल्मोड़ा विश्वविद्यालय योग्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट ने स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह में क्रांतितीर्थ कार्यक्रम समन्वयक कुमाऊं विभाग नरेंद्र जी एवं प्रांतीय अधिकारी पूरन चंद जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत, सचिव ठाकुर सिंह डसीला, उप सचिव रत्नाकर पांडे एवं हिमांशु उपाध्याय, सदस्य मदन मोहन सिंह रावत एवं विनोद विनोद पाठक, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कार्की रहे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, तिलक राज अंडोला, दीपक पांडे, प्रधानाचार्य डी आर टम्टा, गोविंद खाती, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मेहरा, जीवन सिंह धानिक, गोविंद सिंह भंडारी, कैलाश चन्याल, भूतपूर्व सैनिक संगठन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन हिमांशु उपाध्याय एवं श्रीमती दीपा जोशी ने किया।
कार्यक्रम में बी एड विभाग के छात्र छात्राओं एवं राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग की छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस समारोह में 35 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने प्रतिभाग किया जो अपने गांव की मिट्टी भी साथ लाए थे। गोपाल कृष्ण पंत ने परिजनों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ योगेश चंद्र जोशी ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, गंगोलीहाट एवं बेरीनाग में निवास करने वाले ज्ञात, अज्ञात एवं अल्पज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया जाना है। आजादी के अमृत काल में उनके परिजनों का सम्मान कर महान बलिदानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के रूप में राहुल, मनोज, हिमांशु, धीरज एवं एवं 81 बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसमूह मौजूद था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)