नैनीताल में इस भवन का ध्वस्तीकरण शुरू, पूरी अवैध बिल्डिंग की जाएगी ध्वस्त
17 March. 2023. Nainital. उत्तराखंड के नैनीताल में आज डी.डी.ए.की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए एक पांच मंज़िले मकान की ऊपरी मंजिल को तोड़ दिया। प्राधिकरण सचिव ने कहा पूरी अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने मल्लीताल के सी.आर.एस.टी.स्कूल के समीप एक कंपाउंड में एक बिल्डिंग के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया। मकान मालिक रईस अंसारी की बिल्डिंग में एक मंजिल पूर्णतः अवैध बनी थी।
टीम ने अंसारी की बिल्डिंग की एक मंजिल को ध्वस्त करने के साथ ही सील भी कर दिया है। शुक्रवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार रईस अंसारी की बिल्डिंग में धवस्तीकरण कार्य शुरू किया गया। पंकज उपाध्याय ने बताया कि एक-दो दिन में बैरिकेटिंग लगाकर इस पांच मंजिले भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। आज पांचवीं मंजिल को ध्वस्त कर दिया गया। दो दिन बाद पुनः ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि भवन स्वामी को 3 दिन के भीतर भवन से समस्त सामग्री को हटाते हुये भवन को रिक्त करने के आदेश भी दिए गए थे। लेकिन कई लोगों ने भवन खाली नहीं किया था, उन्हें अब शाम तक का समय दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)