Uttarakhand : देहरादून में बैंक के बाहर 10 लाख लूटने वाला निकला फौजी, हैरान करने वाले खुलासे किये पुलिस ने
7 May. 2022. Dehradun. स्टेट बैंक आफ इंडिया की शिमला बाइपास शाखा के बाहर इंजीनियर राधेकृष्ण नैनवाल व उनके पिता की आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार हो गया है। आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने पुलिस के समक्ष कईं हैरान करने वाले खुलासे किये। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा निवासी सत्येंद्र जाट आर्मी में सिपाही है और इस समय उसकी पोस्टिंग बरेली में है। पांच अप्रैल को वह अपने दोस्त को भर्ती करवाने के लिए देहरादून लाया था और भर्ती कराने के नाम पर उसने सात लाख लिए थे।दोपहर 2:30 बजे वहां शिमला बाइपास स्थित एसबीआई की शाखा से 300 रुपये जमा कराने के लिए गया था, जहां उसने देखा कि एक खाता धारक बैंक से 10 लाख रुपये निकाल रहा है।
तुरंत उसने लूट की योजना बनाई और निकट ही एक दुकान से मिर्च पाउडर लेकर आया।
जैसे ही व्यक्ति पैसों का बैग लेकर बाहर आया और कार में बैठा तो आरोपित ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपये लूट लिए। आसपास के लोग जब आरोपित के पीछे भागे तो वह सात लाख रुपये घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपित को चंद्रबदनी में ढूंढती रही। जबकि आरोपी वहां से आइएसबीटी पहुंचा और वोल्वो का टिकट बुक करा कर दिल्ली चला गया। दिल्ली पहुंच कर उसने यह यह रुपए बैंक में जमा किए और आइपीएल में सट्टा लगा दिया। आरोपित के पास से केवल 45 हजार रुपए बरामद हुए हैं। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वो आईपीएल में सट्टा लगाने का आदि है, जिसमें अबतक वो 40 लाख रुपये गवा चुका है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)