Skip to Content

देहरादून में पकड़ा गया फौजी गैंग, शहर में लगातार वारदातों को दे रहा था अंजाम

देहरादून में पकड़ा गया फौजी गैंग, शहर में लगातार वारदातों को दे रहा था अंजाम

Closed
by July 17, 2022 News

17 July. 2022. Dehradun. देहरादून के विभिन्न इलाकों के विभिन्न घरों में रात को घुसकर हथियार के बल पर लोगों को डरा धमका कर लूट के मामले कई पिछले दिनों से आ रहे थे। इन सब घटनाओं पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ।

जांच में पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि रूडकी तथा पथरी क्षेत्र में रहने वाले सपेरा जनजाति के व्यक्तियों का एक गिरोह इस प्रकार की मोडस आपरेन्डी को अपनाकर घटनाओं को अंजाम देता है तथा वर्तमान में वह देहरादून तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में काफी सक्रिय है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा रूडकी व उसके आस-पास के क्षेत्रो में जाकर स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से उक्त गिरोह के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गयी तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि फौजी गिरोह, जिसका सरगना फौजीनाथ उर्फ चिमटी नाम का व्यक्ति है, के द्वारा अपने साथियों गोपीनाथ व अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर विगत दिनों देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा वर्तमान में उक्त गिरोह के सदस्य अपने-अपने घरों से फरार हैं, जो सम्भवतः देहरादून में ही किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा देहरादून में अभियुक्तों के छिपने के सभी सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गयी। इसी बीच मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फौजी गिरोह के सदस्य महेन्द्र चौक से नीचे टी-स्टेट के बीच में बने खण्डहर में छुपे हुए हैं, जो सम्भवतः देहरादून में किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीमों द्वारा योजना बनाकर टी-स्टेट के बीच स्थित खण्डहर में दबिश दी गयी तो मौके पर खण्डहर के अन्दर पुलिस टीम को चार व्यक्ति मौजूद मिले, जिनसे नाम/पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01: फौजी नाथ उर्फ चिमटी 02: गोपीनाथ 03: गौरव नाथ तथा 04: बुद्दी उर्फ रितिक नाथ बताया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से नगदी, ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त माल को देहरादून में बसन्त विहार, सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में घरों से लूटना व चोरी करना बताया गया तथा बताया कि जनवरी माह में उनके द्वारा ही प्रेमनगर स्थित निम्बस एकेडमी में रात्रि के समय घुसकर एक व्यक्ति को बन्धक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर बरामद माल को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media