Skip to Content

देहरादून में सड़कों पर युवा, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग, प्रशासन के हाथ-पैर फूले

देहरादून में सड़कों पर युवा, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग, प्रशासन के हाथ-पैर फूले

Closed
by February 9, 2023 News

Dehradun, 9 Feb. 2023. Latest Update. 6.30 PM. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और घोटालों को लेकर भारी संख्या में देहरादून की सड़कों पर जमा हुए छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शाम 3:00 बजे बाद लाठीचार्ज किया, इस दौरान युवाओं की ओर से भी पुलिस पर पत्थरबाजी की गई, माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। इसके बाद शहर की मुख्य सड़कों पर लगा हुआ जाम पुलिस ने किसी तरह खुलवाया, हालांकि कुछ छात्र अभी भी गांधी पार्क में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच युवाओं ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले 10 फरवरी को समस्त सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, छात्र संगठन, राजनैतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन संगठन, व्यापार संगठन एवं अन्य संगठनों से राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

Update, 2 PM, Dehradun. भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की माँग को लेकर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन गम्भीर रुख अख्तियार करता जा रहा है। देहरादून की मुख्य सड़क में ट्रैफिक जाम है। सड़क पर बैठे हजारों बेरोजगारों की जोरदार नारेबाजी के बीच माहौल में तनाव पसरा हुआ है।

गौरतलब है कि बुधवार की देर रात गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस बल की ज्यादती के बाद गुरुवार को सैकड़ों बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। और वे राजपुर रोड पर धरना देकर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

बुधवार की देर रात पुलिस बल ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व अन्य आंदोलनकारियों  को बंदूक की बट से मारा भी।

राजपुर रोड के यूनिवर्सल पेट्रोल पंप से लेकर कांग्रेस भवन तक दोनों ओर की सड़क पर आंदोलित बेरोजगारों बैठे हैं। और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार भाषणबाजी जारी है। वक्ताओं ने लोक सेवा आयोग को मुख्य तौर पर निशाने पर लिया हुआ है।

गुरुवार की सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने मुख्य राजपुर रोड को जाम कर दिया। गांधी पार्क के सामने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शन की वजह से दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ मोड़ा गया। कई राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान जनता व आंदोलित युवाओं के बीच नोक झोंक के वीडियो भी वॉयरल हुए।

मौके पर पुलिस बल मौजूद है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को नहीं उठाया गया। जबरदस्त जाम की स्थिति बनी हुई है। बच्चों को स्कूल लेने गए अभिभावकों को भी दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार की देर रात पुलिस ने आंदोलित युवाओं को बलपूर्वक गांधी पार्क के सामने से उठाकर एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड छोड़ दिया था। इस दौरान पुलिस व युवाओं के बीच काफी गर्मा गर्मी व धक्का मुक्की भी हुई।गुरुवार की दोपहर तक मुख्य राजपुर रोड व आस पास के इलाके में ट्रैफिक जाम के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस- प्रशासन के अधिकारी युवाओं को सड़क से उठाने की रणनीति बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी हैं।

समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकरियों के इरादे साफ बता रहे हैं कि वे आसानी से उठने वाले नहीं हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media