Uttarakhand सावधान, बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 88 नये मामले, जिलावार विवरण देखें
31 Dec. 2021. देहरादून: उत्तराखंड में साल के अंतिम दिन फिर से कोरोना के बढ़ते मामले सामने आए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की जान भी गई है। आज 31 दिसंबर को 88 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि, 32 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 302 पहुंच गई है, जिनका उपचार चल रहा है।
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उधम सिंह नगर में 11, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 5, पौड़ी गढ़वाल में 3, चंपावत में 2, बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज मिला है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी देहरादून में हैं, यहां 135 मरीज कोविड संक्रमित हैं। इसके अलावा आज प्रदेश में 45 हजार 205 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगाई गई।
प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिल चुके हैं। उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)