Skip to Content

Uttarakhand साल के अंतिम दिन धामी कैबिनेट ने लिए 26 बड़े फैसले, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand साल के अंतिम दिन धामी कैबिनेट ने लिए 26 बड़े फैसले, पढ़िए पूरी खबर

Closed
by December 31, 2021 News

Dehradun, 31 Dec. 2021 : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में 26 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। धामी सरकार की ये इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक हुई है। आगे पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले….

बुजुर्ग और विधवा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपए करने पर कैबिनेट की मुहर।

पीआरडी कर्मियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले में भी मुख्यमंत्री अधिकृत।

मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल तो उनके छुट्टियों में जोड़ा जाएगा।

सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों में और हर विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में करीब 214 पदों पर योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स के माध्यम से रखने का लिया निर्णय।

महिला अतिथि शिक्षकों को मातृ अवकाश देने पर सहमति।

अतिथि शिक्षकों को गृह जनपद में प्राथमिकता।

आयुष विभाग में मिनिस्टीरियल संगठन का एकीकरण।

उत्तराखंड के हर जिले में टूरिज्म डेवलपमेंट कमेटी।

केदारनाथ में भवन निर्माण के नियमों में शिथिलतता।जानकीचट्टी में रोपवे को मंजूरी।

अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाले 10 फीसदी सरचार्ज को स्थगित किया।

नरेंद्रनगर में खोला जाएगा विधि संस्थान।

नगर निकायों की सीमा विस्तार में कमर्शियल टैक्स माफी में मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में आंशिक संशोधन, अब पैसा राज्य से सीधा लाभार्थी के खाते में होगा ट्रांसफर।

श्री बद्रीनाथ धाम में नवनिर्माण को लेकर गठित होगी समिति।

उत्तराखंड विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मंजूरी।उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में आंशिक संशोधन।उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधित सेवा नियमावली को मंजूरी।

हल्द्वानी नगर निगम में जीतपुर नेगी कॉलोनी क्षेत्र भी होगा शामिल। मसूरी में सिवाय होटल के 21.33 मीटर के भवन को मंजूरी, बनेगा हेलीपेड।

सुल्तानपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी।

टिहरी नगर में बसे लोगों के अतिक्रमण पर अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट।

सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल जल्द होगी चालू।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media