30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा 2020 के लिए तैयार हो रहा राज्य
विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को सवेरे 4:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, तारीख और समय की घोषणा आज बसंत पंचमी के दिन टिहरी नरेश के नरेंद्र नगर स्थित दरबार में पूरे विधि विधान के साथ की गई। वही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के कपाट शिवरात्रि को खुलेंगे। इन तीनों धामों में कपाट खोलने के समय की बाद में घोषणा की जाएगी।
इसके साथ ही 2020 की चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं, पिछली बार चार धाम यात्रा में आए रिकॉर्ड यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए अभी से यात्रा की तैयारियां बहुत जल्दी शुरू होने वाली हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)