चंपावत : बसंती और उसकी बेटी दिव्यांशी को मौत खींच लाई दुर्घटनाग्रस्त वाहन में, ससुराल जाने को बैठे थे बारात की गाड़ी में
22 February 2022. Champawat. कहावत है कि मौत अपने साथ कुछ न कुछ बहाना लेकर आती है। ठीक ऐसा ही सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर सोमवार की रात हुई मैक्स दुर्घटना में डांडा निवासी बसंती भट्ट और उसकी चार वर्षीय पुत्री दिव्यांशी के साथ भी हुआ। बसंती को चम्पावत से अपने माइके डांडा जाना था। लेकिन वाहन नहीं मिल पाने के कारण वह शाम को रोडवेज की बस से अपनी बच्ची के साथ सीधे टनकपुर चली गई। इस उम्मीद के साथ कि वहां से डांडा के लिए कोई न कोई वाहन मिल जाएगा। टनकपुर से बसंती को वाहन तो मिला लेकिन उसने उसके ससुराल पहुंचाने के बजाए यमलोक पहुंचा दिया।
हादसे में मारी गई 36 वर्षीय बसंती भट्ट पत्नी नारायण दत्त भट्ट प्राथमिक विद्यालय डांडा में शिक्षिका थीं। उनका ससुराल चम्पावत के जूप गांव में है। सोमवार को वह अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर माइके डांडा जा रही थीं। काफी इंतजार के बाद भी उन्हें डांडा के लिए वाहन नहीं मिल पाया। वह आल्टो कार से टनकपुर चली गई ताकि वहां से डांडा जा सके। विधि का विधान देखिए। बसंती भट्ट को टनकपुर से भी अपने माइके जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। उसे पता चला कि डांडा से बारात टनकपुर आई है। उसने बारात के वाहन में जाने का निर्णय लिया। शाम को छह बजे वह मैक्स संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में बैठ गई जो कुछ घंटों बाद ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें बारात में आए अन्य लोगों के साथ बसंती भट्ट और उसकी चार वर्षीय बेटी दिव्यांशी भट्ट भी काल कलवित हो गई। मृतका बंसती के पति नारायण दत्त भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज धौन में शिक्षक हैं। इस घटना के बाद मृतका के घर और माइके में कोहराम मच गया है।
Report. Surendra Kumar Gupta
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)