चंपावत का बनबसा थाना देश के टॉप थ्री थानों में, 20 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित
6 Jan. 2023. Champawat. चंपावत जिले के बनबसा थाने को देश के टॉप 3 थानों में शामिल किया गया है, 20 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थाने को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम 3 पुलिस स्टेशनों में शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन के SHO को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा देशभर के पुलिस थानों का आकलन किया जाता है, बनबसा थाने को टॉप 3 में रखा गया है, 20 जनवरी को पता चलेगा कि बनबसा थाने को टॉप थ्री में कौन सी जगह मिलेगी। बनबसा थाना चंपावत जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच में आवाजाही का रास्ता बनबसा बैराज पुल इसी थाने के अंतर्गत पड़ता है। हर दिन हजारों नागरिक एक देश से दूसरे देश में जाते हैं, ऐसे में इस थाने की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)