Uttarakhand देवीधुरा बग्वाल में फल, फूल और पत्थरों की बरसात, 75 बग्वाली वीर हुए घायल
चम्पावत : जनपद के मां बाराही देवीधुरा मंदिर में रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले बग्वाल में फल, फूलों व पत्थरो की बरसात हुई। सात मिनट 25 सेकेंड तक चले बग्वाल में 75 बग्वाली वीर और दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए।
रविवार की सुबह बग्वाल खेलने के लिए वालिक, चम्याल, लमगडिय़ा तथा गहड़वाल खामों के अलावा सात थोकों के जत्थे तरकश में नाशपाती के फल तथा हाथ में बांस से बनी ढ़ाल (फर्रे) से सुसज्जित होकर दूबाचौड़ मैदान पहुंचे।
खोलीखांड दूबचौड़ मैदान में चार खाम और सात थोकों के रणबांकुरों ने मां के जयकारे के साथ मैदान की परिक्रमा की। जिसके बाद वालिक, लगगडिय़ा, गहड़वाल और चम्याल खाम के रणबाकुरों के बीच बग्वाल शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी के निर्देश पर दोनों ओर से फल और फूल व पत्थर भी चलने लगे। जिससे चारों खामों के 75 बग्वाली वीर घायल हो गए। सात मिनट 25 सेकंड तक चली बग्वाल के बाद दोनों तरफ के योद्धाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर कुशल क्षेम पूछी। बग्वाल में घायल लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार किया। आपको बता दें कि पहले यहां पत्थरों से बग्वाल खेली जाती थी और एक आदमी के बराबर रक्त बहने तक बग्वाल चलते रहती थी, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ पत्थरों की जगह अब फल-फूल ने ले ली है और संकेतिक तौर पर पत्थरों का भी उपयोग किया जाता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)