उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित, शिक्षा निदेशालय से जारी हुआ कार्यक्रम Uttarakhand Board Exam 2023
6 Jan. 2023. Ramnagar. उत्तराखंड में 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में इन तारीखों को लेकर फैसला लिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड में इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच में करवाई जाएंगी। बैठक के बाद बताया गया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च से 5 अप्रैल के बीच में होंगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच में करवाई जाएंगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में प्रयोगात्मक परीक्षाएं करवाई जाएंगी जबकि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच में परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा। परीक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण करवाई जाएं और स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा समन्वय करते हुए इस साल के परीक्षा कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए।
आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 1,27,000 के करीब छात्र छात्राएं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 32 हजार के करीब छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने वाले हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)