उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा तारीख को लेकर बड़ा अपडेट, बोर्ड सचिव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
2 January. 2025. Ramnagar. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। परीक्षा कार्यक्रम तय करने के लिए चार जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी।
उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 11 दिसंबर को परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई थी। परीक्षा के लिए 49 एकल और 1196 मिश्रित समेत कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। नए साल का कैलेंडर जारी हो चुका है, ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित करने की तैयारी की जा रही है। ।
फरवरी के तीसरे सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है। बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि चार जनवरी को परीक्षा समिति की होने वाली बैठक में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)