हरिद्वार में बैराज का फाटक टूटा, श्रीनगर और टिहरी से पानी छोड़ने के कारण गंगा खतरे के निशान से ऊपर
16 July. 2023. Haridwar. उत्तराखंड में जहां एक और पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है तो मौसम विभाग ने कई जिलों में सतर्क रहने की सलाह दी है। हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद रविवार शाम को हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का फाटक टूट गया है।
प्रदेश में भारी बारिश के बीच खतरे की घन्टी बने टिहरी डैम और श्रीनगर डैम के जलस्तर को कम करने के लिए छोड़ा गया जल हरिद्वार पहुंच गया। जिससे गंगा हरिद्वार में चेतावनी निशान को छूकर गुजर रही है।
माना जा रहा है कि पानी का बहाव बढ़ने के कारण गेट टूटा है। पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की टीम ने भीमगोड़ा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्योंकि टिहरी डैम और श्रीनगर डैम का पानी अभी धीरे-धीरे गंगा में बहकर आ रहा है, इसलिए आला अधिकारी पूरी तरह सतर्क है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)