Uttarakhand : 18 नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक, चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की
14 January 2022. Dehradun. चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में 18 नेताओं पर इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने से रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने इन सभी नेताओं की लिस्ट रिटर्निंग अफसरों को भी भेज दिए।
दरअसल इन सभी नेताओं की ओर से 2017 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव खर्च का ब्यौरा न दिए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग की ओर से इन सभी नेताओं पर 23 जनवरी 2023 तक उत्तराखंड में चुनाव लड़ने से रोक लगाई गई है। आगे देखिए इन सभी नेताओं की लिस्ट…..
राजेन्द्र सिंह – लोहाघाट
राजेन्द्र बिष्ट – लालकुआं
सुहैल अहमद – भीमताल
विनोद शर्मा – हल्द्वानी
विजय – रामनगर
मोहमद अरशद – खानपुर
लाल सिंह, जितेंद्र सिंह – धारचूला
दिनेश कुमार – गंगोलीहाट
भुवन जोशी – सल्ट
जय प्रकाश उपाध्याय, मधु शाह, गौतम सिंह बिष्ट – टिहरी
विनोद प्रसाद – पौड़ी
अनंदमणि – कर्णप्रयाग
रमेन्द्र भंडारी – चौबट्टाखाल
सुंदर धौनी – अल्मोड़ा
बच्ची सिंह – हरिद्वार
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)