Skip to Content

Uttarakhand कई बीजेपी विधायकों के टिकट काटने की तैयारी, अपने दौरे में बैठकों में समीक्षा कर रहे जे पी नड्डा

Uttarakhand कई बीजेपी विधायकों के टिकट काटने की तैयारी, अपने दौरे में बैठकों में समीक्षा कर रहे जे पी नड्डा

Closed
by August 20, 2021 News

उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं । जेपी नड्डा ने यहां उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की है और साथ ही वह पार्टी संगठन से जुड़े नेताओं से भी बातचीत कर रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने कई वर्तमान विधायकों के टिकट उनकी परफॉर्मेंस देखकर काट सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे करवाया है इसके बाद पूरी रिपोर्ट लेकर जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा का शुक्रवार और शनिवार का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां जेपी नड्डा संघ के नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बैठकों के क्रम में सभी मंत्रियों व पार्टी सांसदों व  विधायकों की भी बैठक ली । बैठक में नड्डा ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने की अपेक्षा की । उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने काम व्यवहार पार्टी के गरिमा के अनुरूप कार्यपद्धति को अपनाने पर जोर दिया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी मंत्रियों की बैठक भी ली । जिसमें मंत्रियों से उनके मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का जॉलीग्रांट पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नड्डा इंडिगो की फ्लाइट से 10:15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। वहीं एयरपोर्ट के बाहर पहले से मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। उसके बाद नड्डा हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड के विकास पर आधारित पुस्तक “उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर“ एवं “युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प“ पत्रिका का विमोचन किया।
उत्तराखण्ड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में हो रहे कार्यों की जानकारी “उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर“ पत्रिका में दी गई है। “युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प“ पत्रिका में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, कोविड 19 में प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राहत पैकेज, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं एवं राज्य के विकास के लिए रोडमैप की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद गण, विधायकगण उपस्थित थे।

जॉलीग्रांट, माजरी फन वैली , नेपाली फार्म व रायवाला सहित कई स्थानों पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, दर्जा धारी ब्रिज भूषण गैरोला, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत आदि ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया। वही एयरपोर्ट पर महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट,मेयर सुनील उनियाल इतवार सिंह रमोला, अशोक राज पंवार सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।भारी बारिश के बावजूद माजरीग्रांट फन वैली में मंडल अध्यक्ष राज प्रधान, युवा नेता भारत मनचंदा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई दिए। वही श्यामपुर में नेपाली फॉर्म पर और रायवाला में भी कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम मौजूद रहा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media