Video अमेरिकी युवती की उत्तराखंड के युवक से पहाड़ में हिंदू रीति रिवाज से शादी, देखिए
23 Nov. 2022. Dehradun. एक अमेरिकन युवती उत्तराखंड की संस्कृति और हिंदू संस्कृति से इतनी प्रभावित हुई कि उसने उत्तराखंड के एक युवक से शादी करने की ठान ली, हाल ही में इस अमेरिकन युवती और उत्तराखंड के युवक की उत्तराखंड के पहाड़ों में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। आगे देखिए इस शादी का वीडियो…..
अमेरिकी युवती का नाम फ्रेचस्का है और हाल ही में उन्होंने टेहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के आराकोर्ट निवासी विकास के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी पूरे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ टिहरी में विकास के गांव में आयोजित की गई, इस शादी में फ्रेंचस्का के भी कई दोस्त अमेरिका से आकर शामिल हुए। गांव वाले भी इस शादी को देखकर काफी खुश थे, पूरे गांव और गांव के आसपास के इलाके में इस शादी को लेकर काफी बातचीत भी हो रही थी।
दरअसल विकास अमेरिका में नौकरी करते हैं, वहीं फ्रेचस्का अमेरिका में एक डॉक्टर हैं, फ्रेंचस्का की विकास से दोस्ती हो गई।बाद में युवती विकास की बातों से उत्तराखंड की संस्कृति और हिंदू संस्कृति के बारे में जानकर काफी प्रभावित हुई। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया, फ्रेचस्का ने उत्तराखंड के पहाड़ों में शादी करने में दिलचस्पी दिखाई, इसी को देखते हुए हाल ही में टिहरी में विकास के गांव में यह शादी संपन्न हुई। अब दोनों शादी कर अमेरिका वापस चले गए हैं, आगे देखिए आप शादी का वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)