आपका कोई अफगानिस्तान में फंसा है तो ऐसे दें सरकार को जानकारी, अल्मोड़ा डीएम की लोगों से अपील
अल्मोड़ा: डीएम वंदना सिंह ने बताया कि उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत राज्य से अफगानिस्तान में कार्यरत नागरिकों के संबंध में विवरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोगों को सूचना देनी है कि जनपद अल्मोड़ा से यदि कोई भारतीय नागरिक जो जनपद से अफगानिस्तान में कार्यरत है उसका विवरण, नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि के संबंध में जानकारी संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी तथा आपातकालीन नम्बर 112 पर 2 दिन के भीतर सूचना उपलब्ध करा सकते हैं ताकि ऐसे व्यक्तियों का सम्पूर्ण विवरण शीघ्र ही शासन को भेजा जा सके।
आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी कई फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आई साझा की है जिस पर अफगानिस्तान से मदद के लिए भारतीय नागरिक संपर्क साध सकते हैं। कांटेक्ट डीटेल इस प्रकार हैं…..
कॉन्टैक्ट डिटेल्स इस प्रकार हैं- फोन नंबर (+91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785 ), व्हाट्सएप नंबर (+91 8010611290, +91 9599321199, +91 7042049944), ईमेल आईडी ( SituationRoom@mea.gov.in)।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)