 
	Uttarakhand अल्मोड़ा में 19 साल की युवती की दिनदहाड़े हत्या, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सोमेश्वर से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है यहां दिनदहाड़े एक युवती की हत्या से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा गांव में दिन दहाड़े एक युवती की उसके ही घर में हत्या करके हत्यारा फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना आज गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे के आसपास की है। सोमेश्वर के चनौदा गांव में रहने वाले हरीश सिंह बोरा की 19 वर्षीय बेटी अंजलि बोरा का शव उनके घर पर ही लहुलूहान हालत में पाया गया। सूचना के बाद सोमेश्वर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति युवती से मिलने रोज उसके घर आता था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			