उत्तराखंड के लिए 3 दिन का यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने चेतावनी दी
26 May. 2023. Dehradun. एक बार फिर मौसम विभाग ने 30 मई तक मौसम बुलेटिन जारी किया है, मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई शुक्रवार को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं (40 से 50 किलोमीटर तक) चलने की संभावना है, साथ ही 27 तारीख को मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं 28 से लेकर 29 मई तक मौसम विभाग ने यलो चेतावनी दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन तथा अकाशीय बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, वहीं 30 मई को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग ने 26, 28 और 29 मई को येलो अलर्ट को देखते हुए ओलावृष्टि तथा वृक्षारोपण में नुकसान होने की संभावना जताई है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की भी हानि हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि उच्च हिमालई क्षेत्र में इस बीच हल्की से मध्यम वर्षा तथा बहुत हल्की हल्की वर्षा भी इन 5 दिनों में हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)