Skip to Content

Uttarakhand : कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में 10 जिलों में 282 नये मामले

Uttarakhand : कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में 10 जिलों में 282 नये मामले

Closed
by July 26, 2022 News

26 July. 2022. Dehradun : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 10 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं वहीं सोमवार को 182 मामले सामने आए थे। राज्य में आज कोरोना के 282 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1180 पहुंच गई है।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 282 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 223 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.08% पर पहुंच गई है।

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 137, हरिद्वार से 22, नैनीताल जिले में 35, उधमसिंह नगर से 32, पौडी से 03, टिहरी से 07 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02, अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 19, उत्तरकाशी से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अब तक कुल 96414 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 91511 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3436 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 287 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.91 प्रतिशत है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media