
चीन और पाकिस्तान को झटका, बाइडन प्रशासन ने भी दी सख्त चेतावनी
अमेरिका में राष्ट्रपति बदलने के बावजूद भी चीन और पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होने वाला है, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरह ही नए राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भी चीन और पाकिस्तान के लिए सख्ती के संदेश दे रहा है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री बन रहे जनरल (अवकाश प्राप्त) लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि चीन पहले ही ‘क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी शक्ति’ बन चुका है और अब उसका लक्ष्य ‘नियंत्रणकारी विश्वशक्ति’ बनने का है। उन्होंने क्षेत्र और दुनिया भर में चीन के ‘डराने-धमकाने वाले व्यवहार’ का उल्लेख करते हुए अमेरिकी सांसदों से ये बातें कहीं। ऑस्टिन ने कहा चीन हमसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काम कर रहा है और उसके प्रयास नाकाम करने के लिए पूरी सरकार को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत होगी।
वहीं जनरल ऑस्टिन ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में सकारात्मक योगदान दिया है। पाकिस्तान ने भारत विरोधी आतंकवादी गुटों लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कदम उठाए हैं लेकिन ये अधूरे हैं। ऑस्टिन ने कहा, ‘मैं अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान पर दबाव डालूंगा कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादियों की शरणस्थली के रूप में न होने दे।’
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)