Video अमेरिका ने उसके आकाश में उड़ रहे चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया, राष्ट्रपति बाइडेन ने भी की पुष्टि
5 Feb. 2023. International Desk. अमेरिकी सेना ने अटलांटिक महासागर के ऊपर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार दोपहर को अमेरिकी सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा गुब्बारे को मार गिराया गया। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गुरुवार दोपहर ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि अमेरिकी सरकार आश्वस्त है कि निगरानी गुब्बारा पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से है।
एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने शनिवार को एक चीनी गुब्बारे को मार गिराया, जो उसके हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था और अटलांटिक महासागर में गुब्बारे के मलबे को एकत्र करने के लिए एक ऑपरेशन चल रहा है।
अमेरिकी सैन्य सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दक्षिण कैरोलिना के तट के पास अटलांटिक महासागर के ऊपर गुब्बारे को अमेरिकी लड़ाकू विमानों द्वारा मार गिराया गया। गुब्बारे को मार गिराने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि “गुब्बारे को सफलतापूर्वक नीचे गिरा दिया गया है और मैं इसे गिराने वाले उड़नदस्तों को बधाई देता हूं।” ( They successfully took it down and I want to complement our aviators who did it), बाइडेन ने कहा कि “मैंने गुब्बारे को मार गिराने के आदेश पेंटागन को बुधवार को ही दे दिए थे, लेकिन उनकी ओर से गुब्बारे को समुद्र के ऊपर पहुंचने का इंतजार किया गया, ताकि इसके जमीन में गिरने से लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो।”
दरअसल चीनी गुब्बारे के अमेरिकी आसमान में आने के बाद अमेरिका की राजनीति में भी हड़कंप मच गया था, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने गुब्बारे को मार गिराने में देरी करने के लिए बाइडेन प्रशासन की आलोचना की थी और गुब्बारे को मार गिराने का दबाव बनाया था।
दरअसल अमेरिकी आसमान में पिछले दो-तीन दिन से एक बड़े आकार का गुब्बारा उड़ रहा था, इसके बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया था। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस गुब्बारे पर चीनी जासूसी गुब्बारा होने का शक जताया था। वहीं चीन की ओर से सफाई दी गई थी कि यह चीन का गुब्बारा है, लेकिन मौसम के अध्ययन के लिए बनाया गया था और यह अपने रास्ते से भटक कर अमेरिका के आसमान में पहुंच गया था। चीनी गुब्बारे के अमेरिकी आसमान में पहुंचने के कारण काफी तनाव बढ़ गया था और इस सब के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार से शुरू होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी थी। देखिए वीडियो, जब अमेरिकी लड़ाकू विमानों द्वारा चीनी गुब्बारे को मार गिराया गया….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)