अंतरिक्ष के ये दो फोटो कर रहे चौंकाने वाले खुलासे, पूरी दुनिया में हो गये वायरल, आप भी जरूर जानें
20 Oct. 2022. ये 2 तस्वीरें नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के द्वारा ली गई हैं, पहली तस्वीर 1995 में ली गई है और दूसरी तस्वीर हाल के दिनों में, यह तस्वीर अंतरिक्ष की है। तस्वीर ईगल नेबुला में स्थित ‘पिलर्स ऑफ क्रेशन’ की है, यह नेबुला पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष दूर है।
नेबुला, जिसे हिंदी में निहारिका बोलते हैं, गैस और धूल का बादल होता है, जिसमें विभिन्न ग्रह और तारे पैदा होते हैं। यह अंतरिक्ष के बहुत बड़े इलाके में फैला होता है, इतना बड़ा कि इसमें हमारे सौरमंडल जैसे असंख्य सौरमंडल मौजूद होते हैं।
1995 में नासा के टेलीस्कोप ने इस इलाके की तस्वीर ली थी और इसे तब ‘पिल्लर्स ऑफ क्रेशन’ नाम दिया गया, यह तस्वीर काफी खूबसूरत थी और इस तस्वीर को दुनिया भर में लोगों ने काफी पसंद किया! लेकिन हाल ही में नासा के अपग्रेडेड टेलिस्कोप की ओर से इस इलाके की जो तस्वीर ली गई है, वह इतनी खूबसूरत है कि पूरी दुनिया में वायरल हो रही है।
दरअसल किसी भी नेबुला में गैस और धूल के कण गुरुत्वाकर्षण के कारण ग्रह और तारों में बदलते हैं, और इस नई तस्वीर में बने हुए तारे और निर्माणाधीन तारे साफ दिखाई दे रहे हैं। नासा की ओर से बताया गया है कि इसमें जो लाल रंग का इलाका दिख रहा है, वह निर्माणाधीन तारे हैं। यह तस्वीर इतनी वायरल हो रही है कि दुनिया भर में लोग इसे अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर जैसी जगहों पर कवर इमेज के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)