कुछ ऐसा हुआ है कि एक झटके में खत्म हो गए होंगे सभी एलियन
अगस्त 2016 में प्रोक्जिमा बी नाम के एक ग्रह की खोज हुई थी जो अपने सूर्य प्रोक्जिमा सेऩ्टुरी के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है। ये ग्रह अपने सूर्य के काफी नजदीक था लेकिन पृथ्वी की तरह खुद नहीं घूमता था, जिस कारण इसका एक हिस्सा हमेशा सूर्य की ओर होता है और एक हिस्सा सूर्य के विपरित।
इस ग्रह का सूर्य भी सामान्य नहीं है, ये एक ड्वार्फ स्टार है जो सामान्यत: कम तापमान का होता है लेकिन ये काफी उग्र होता है और इससे सौर तूफान उड़ते रहते हैं जो काफी खतरनाक होते हैं। लेकिन प्रोक्जिमा बी के एक हिस्से का इसके सूरज की ओर न होना यहां जीवन की काफी संभावनाएं जता रहा था, वैज्ञानिकों का मानना था कि यहां पानी और दूसरी जीवन से जुड़ी जरूरी चीजें मौजूद हो सकती हैं और जीवन भी।
लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों को चिली में लगे टेलीस्कोप के जरिये जानकारी मिली कि यहां पर पिछले साल प्रोक्जिमा सेन्टुरी तारे से इतना शक्तिशाली सौर तूफान उड़ा कि उसने ग्रह प्रोक्जिमा बी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। तूफान इतना शक्तिशाली था कि इसने पूरे ग्रह को को बुरी तरह जला दिया और वहां पर किसी तरह का जीवन रहा होगा तो वो खत्म हो गया होगा।
हो सकता है कि इससे पहले भी ये ग्रह ऐसे ही तूफान की चपेट में आया हो, जिसके बाद अब यहां पर जीवन की सारी संभावनाएं खत्म हो गयी हैं। जबसे प्रोक्जिमा बी की खोज हुई तबसे इसको लेकर काफी रुचि बनी हुई थी, कई विज्ञान कपोल कल्पनाओं में भी इसका जिक्र किया गया है।
Science Desk, Mirror