पाकिस्तान से युद्ध के लिए नौ-सेना की तैयारी पूरी, पढ़िए Mirror Exclusive
भारत और पाकिस्तान के बीच अगर जंग होती है तो सिर्फ आर्मी या वायुसेना को ये जंग नहीं लड़नी होगी बल्कि अब नौसेना का इस्तेमाल भी इसमें एक महत्वपूर्ण कारक होगा, 1971 की जंग में अरब सागर से होकर ही पाकिस्तानी पनडुब्बी या युद्धपोत तब के पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश तक पहुंचते थे, जिसे भारतीय सेना ने रोक कर तब आधा युद्ध जीत लिया था। अरब सागर में दुश्मन से निपटने के लिए नौ सेना पूरी तरह तैयार रहे , इसके लिए नौ सेना की पश्चिमी कमान ने हाल ही में पश्चिम लहर नाम से एक युद्धाभ्यास किया है।
इस अभ्यास के दौरान टॉरपीडो से लेकर आधुनिक मिसाइलों का प्रयोग किया गया, वहीं नेवीगेशन से लेकर फायर पावर तक सब कुछ परखा गया।
अरब सागर में ये युद्धाभ्यास तीन हफ्ते तक चला।
दरअसल नौ सेना पूरी तरह तैयार रहना चाहती है ताकि पाकिस्तान की ओर से किसी भी कदम का जवाब दिया जा सके, वहीं अवैध घुसपैठ को रोकने और बचाव अभियानों में भी इस तरह के अभ्यास काफी काम आते हैं।
Feature Desk, Mirror