उत्तरकाशी और गोपेश्वर के युवावों के लिए अच्छी खबर, खुलेंगी NCC की बटालियन Uttarkashi News
उत्तरकाशी के लिए एक अच्छी खबर है, जल्द ही यहां एनसीसी की एक नई बटालियन का गठन होगा, उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है वहीं गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की है, ये जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी।
रावत ने बताया कि उत्तराखंड में NCC की गतिविधियों को मजबूत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तरकाशी में एक नई NCC बटालियन की स्थापना और गोपेश्वर स्थित NCC की स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने एनसीसी के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत पांच लाख तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एनसीसी को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)