उत्तराखंड के कुमाऊं में भूकंप के तेज झटकों से दहशत, घरों से बाहर भागे लोग
उत्तराखंड के कुमाऊं में भूकंप के तेज झटकों से दहशत मच गई, लोग घरों से बाहर निकल आए, भूकंप के झटके काफी तेज थे, झटकों को देखते हुए कुमाऊंं के सभी जिलों के प्रशासन अलर्ट पर हैं।
चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में करीब 5.3 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप मंगलवार शाम करीब सात बजे आया, भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल में था और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन भूकंप आते ही डर से लोग घरों से बाहर भाग निकले। चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)