उत्तराखंड में आज दो बड़ी सड़क दुर्घटना, 8 की मौके पर मौत 4 लोग घायल
उत्तराखंड में आज दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो गई है जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, दुर्घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में मातम का माहौल है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
पहली घटना टिहरी जिले के नैनबाग में थीलाशो पुल के पास हुई, यहां एक कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। दुर्घटना आज सुबह करीब सात बजे की है। एक स्वीफ्ट कार (यूके07एबी6429) देहरादून से लाखामंडल जा रही थी। इसी दौरान नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर थीलाशो पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और यमुना नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। वाहन में दो परिवार के सात लोग सवार थे। मृतक सभी लाखामंडल, कालसी, देहरादून के निवासी थे।
दूसरी घटना दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ट्रक और इनोवा कार की भिड़ंत के कारण हुई है, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सुबह तड़के चार बजे की है। ओवरटेक करते इनोवा सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर से इनाेवा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी थाना पाला फरीदाबाद के हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)