Skip to Content

उत्तराखंड के गांव की बनी ड्रैस पहन जब मॉडल उतरीं रैंप पर, तस्वीरें देखिए कैसे लोग देखते रह गए

उत्तराखंड के गांव की बनी ड्रैस पहन जब मॉडल उतरीं रैंप पर, तस्वीरें देखिए कैसे लोग देखते रह गए

Closed
by October 15, 2019 cinema/Lifestyle

खूबसूरत मॉडल जब उत्तराखंड के गांव के लोगों की बनाई ड्रैस पहनकर रैंप पर चलने लगीं तो हर कोई देखते ही रह गया, इसके बाद इन मॉडलों से ज्यादा यहां बुनकरों की तारीफ होने लगीं। आइये हम आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें जिनमें आप देखेंगे कि उत्तराखंड के गढ़वाल के सीमांन्त गांव माणा, जिसको चीन सीमा पर भारत का अंतिम गांव भी कहा जाता है, वहां के बुनकरों की बनाई ड्रैस पहनकर मॉडल रैंप पर चल रही हैं।

उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में चल रहे 48वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2019 के तीसरे दिन मॉडल माणा गांव के लोगों की बनाई ड्रैस पहनकर रैंप पर उतरीं।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मेले का दौरा किया। इसी मौके पर माणा गांव के उत्पादों पर आधारित एक फैशन शो आयोजित किया गया था।

मॉडलों ने माणा गांव के कारीगरों के बनाए उत्पादों को पहन कर रैंप वॉक किया। तस्वीरें देखिए….

माणा गांव उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक गांव है. जो वास्तव में माणा दर्रे से पहले चीन की सीमा से महज 24 किलोमीटर पहले भारत का अंतिम गांव है। गांव में माणा गांव के शिल्पकार कच्चे ऊन से बने उत्पाद बनाते हैं जैसे कि पंखी, शॉल, खेस, ऊनी कपड़े इत्यादि।

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media