उत्तराखंड : गणित पढ़ाते – पढ़ाते टीचर के साथ घटी एक घटना, चली गई जान, इलाके में शोक
उत्तराखंड में गणित पढ़ा रहे एक शिक्षक के साथ कक्षा में कुछ ऐसा घटा कि उनकी जान चली गई, शिक्षक पिछले 20 साल से इस इलाके के स्कूलों में छात्रों को पढ़ा रहे थे, इसी कारण शिक्षक के साथ पूरे इलाके के मधुर संबंध थे। शिक्षक की असमय मौत के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के जीआईसी कालिका में छात्रों को पढ़ा रहे गणित के शिक्षक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। गंभीर हालत में हायर सेंटर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। दरअसल शुक्रवार दोपहर गणित के शिक्षक अरुण कुमार दुबे (54) कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे, इस बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा, सीने में तेज दर्द होने पर साथी शिक्षक उन्हें सीएचसी धारचूला ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर शाम वह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। एंबुलेंस से हल्द्वानी जाते समय लमगड़ा के पास तबीयत ज्यादा बिगड़ने से दुबे की मौत हो गई। शिक्षक अरुण कुमार दुबे के शव को परिजन पैतृक गांव उरई, जिला जालौन ले गये। आपको बता दें कि धारचूला से हल्द्वानी पहुंचने में करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)