पिथौरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस को झटका, मयूख महर नहीं लड़ेंगे चुनाव
पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, यहां पूर्व विधायक और कांग्रेस के मजबूत नेता मयूख महर ने विधानसभा उपचुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पिथौरागढ़ सीट उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री और यहां से विधायक प्रकाश पंत के निधन के कारण खाली हुई है।
मीडिया से बातचीत में मयूख का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे उपचुनाव में भागेदारी नहीं करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वे अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाएंगे। मयूख महर के मना करने के बाद यहां कांग्रेस के लिए विकट स्थिति पैदा हो गई है, महर को चुनाव लड़ने के लिए मनाने के लिए राज्य कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जोर आजमाइश कर रहे थे । वहीं दूसरी ओर बीजेपी से पूर्व विधायक प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। कांग्रेस की ओर से अब मथुरादास जोशी, मुकेश पंत जैसे नेता टिकट की लाइन में हैं, ऐसे में देखना होगा कि उपचुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस अब क्या रणनीति अपनाती है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)