Uttarakhand पिथौरागढ़ में तेंदुए ने एक मासूम बच्ची को मार डाला, इलाके में डरे हुए हैं लोग
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के भट्टी गांव में देर शाम को तेंदुए ने एक बालिका को अपना शिकार बना दिया, शाम को बालिका अपने घर के बाहर बैठे हुई थी तभी तेंदुआ बालिका को उठाकर ले गया, इसके बाद परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को भी सूचित किया। सबने मिलकर बालिका की खोज की, कुछ देर बाद बालिका का शव गांव से कुछ दूरी पर जाकर मिल गया।
मृतक बालिका का नाम हिमानी पुत्री श्री भगतराम है, हिमानी की मौत के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत है, लोगों ने वन विभाग कार्यालय का घेराव किया है। लोगों का आरोप है कि कई दिन से यहां तेंदुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन वन विभाग से मांग करने के बावजूद भी यहां पिंजरा नहीं लगाया गया है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा है, लोग परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि परिवार बहुत गरीब है और उनके पास अपना पक्का मकान भी नहीं है, ऐसे में गरीब परिवार को मुआवजा दिया जाए।
बताया जा रहा है कि शाम के वक्त हिमानी अपने घर के बाहर बैठे ही थी तभी झाड़ियों में दुबके हुए तेंदुए ने हमला कर दिया, हिमानी को अपने साथ खींच कर ले गया, इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को भी सूचित किया और सबने मिलकर खोज की, देर शाम को हिमानी का शव गांव के नजदीक प्राप्त हो गया। वन विभाग के किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा है, हालांकि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को मुआवजा दिलाए जाने की बात की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)