Skip to Content

पौड़ी शरदोत्सव-2019 शुरू, फलस्वाड़ी में सीता माता मंदिर बनाने की हुई घोषणा Pauri News

पौड़ी शरदोत्सव-2019 शुरू, फलस्वाड़ी में सीता माता मंदिर बनाने की हुई घोषणा Pauri News

Closed
by November 11, 2019 News

उत्तराखंड के पौड़ी में शरदोत्सव की रंगारंग शुरुआत हो गई है, स्कूली बच्चों और एनसीसी के कैडेट्स के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ पौड़ी में शरदोत्सव 2019 की शुरुआत हुई, इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इस मौके पर फलस्वाड़ी में सीता माता का मंदिर बनाने की भी घोषणा हुई। Shardotsav 2019 in Pauri, Uttarakhand.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पौड़ी के फलस्वाड़ी में सीता माता मंदिर के लिए सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि मंदिर निर्माण के लिए हर घर से एक शिला व एक मुट्ठी मिट्टी दान अवश्य करें। आपको बता दें कि मान्यता के अनुसार फलस्वाड़ी में ही सीता माता ने भू-समाधि ली थी।  इस मौके पर पौड़ी नगरपालिका द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया। CM Trivendra Singh Rawat ने ल्वाली झील का निर्माण कार्य 10 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सीएम ने कहा कि शरदोत्सव के स्तर को बढाए जाने की जरूरत है, इसका ऐसा स्वरूप बने, जिससे राज्य से बाहर रह रहे प्रवासी, व्यवसायी और पर्यटक इस दौरान यहां आएं। इससे यहां की व्यावसायिक प्रगति भी होगी। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव को केवल मनोरंजन के तौर न देखा जाए। 

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media