Uttarakhand फौजी की पत्नी और बेटी को चाकू मारने वाला पकड़ा गया, इलाके के लोग दहशत में आ गए थे
उत्तराखंड के देहरादून के बद्रीपुर में एक फौजी की पत्नी और बेटी को चाकू मारकर घायल करने वाला आरोपी पकड़ा गया है, पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दरअसल महिला का पति फौज में है और लद्दाख बॉर्डर में तैनात है, सोमवार शाम को जब महिला अपनी 20 साल की बेटी के साथ बैठी हुई थी तो एक व्यक्ति ने दोनों को बुरी तरह चाकू मारकर घायल कर दिया, महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी व्यक्ति पेशे से चालक है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति का किसी बात को लेकर फौजी की पत्नी से विवाद हो गया था, आरोपी व्यक्ति गुस्से में चाकू लेकर आया और फौजी की पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। फौजी की बेटी जब अपनी मां को बचाने आई तो आरोपी व्यक्ति ने उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया, बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में पहुंचाया। घटना उत्तराखंड के देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बदरीपुर इलाके की है, दरअसल बद्रीपुर के रहने वाले विनोद रावत फौज में है और लद्दाख इलाके में तैनात हैं। बदरपुर में विनोद रावत की पत्नी रजनी रावत और बेटी आस्था रावत रहती हैं, मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को परिवार के ही एक परिचित ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया, हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां और बेटी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया, अस्पताल में मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी द्वारा उपयोग किया गया चाकू और उसके कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)