इसी व्यक्ति ने दी थी मुख्यमंत्री के फोन पर हरिद्वार को बम से उड़ाने की धमकी, कारण जानकर सभी हैरान
उत्तराखंड पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश कर ली है, जिसने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर कॉल कर हरिद्वार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, व्यक्ति मानसिक रूप से कुछ कमजोर है और पूछताछ करने पर उसने कॉल कर धमकी देने के पीछे जो कारण बताया उससे पुलिस भी हैरान है ।
आरोपी केशवानंद नौडियाल पुत्र विद्या दत्त निवासी ग्राम आंताखोली, तहसील चौकीसैंड पट्टी कंडारस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल हरिद्वार के एक होटल में काम करता है। उसका पहचान पत्र नहीं बन पा रहा था। इस पर उसने सीधे मुख्यमंत्री के फोन पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर के दिन दोपहर 3:30 बजे से 4 बजे के बीच फोन आया। मोबाइल उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आंनद सिंह रावत के पास था। किसी व्यक्ति ने फोन पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी। प्रोटोकॉल अधिकारी ने मामले की जानकारी लिखित में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को दी। इसके बाद नगर कोतवाली में प्रोटोकॉल अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। धमकी मिलने के बाद रविवार शाम को हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)