Uttarakhand राज्यसभा की खाली होने वाली एक सीट के लिए सुगबुगाहट तेज, सामने आ रहे कई नाम
25 नवंबर को उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसके बाद यहां खाली होने वाली एक राज्यसभा सीट के लिए राज्य में अब सुगबुगाहट तेज हो गई है। अगले कुछ दिनों में यहां खाली हो रही राज्यसभा सीट के चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है, इसको देखते हुए बीजेपी के अंदर अब भीतरखाने कई नाम सामने आने लगे हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी कोई भी इस बारे में कुछ बताने से बच रहा है लेकिन देहरादून की सत्ता के गलियारों में अब कई नाम तैरने लगे हैं।
देहरादून में बीजेपी के गलियारों में जिन नामों को लेकर इस वक्त सुगबुगाहट है उसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू, भाजपा के प्रांतीय महामंत्री सुरेश भट और राज्य में भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल गोयल जैसे नाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य में प्रभाव रखने वाले किसी और व्यक्ति को भी राज्यसभा की टिकट दे सकता है।
दरअसल उत्तराखंड में 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव हो जाएंगे, इसको देखते हुए बताया जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। राज बब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन राज बब्बर पर उत्तराखंड में आरोप लगते रहे हैं कि एक बार यहां से राज्यसभा की टिकट मिलने के बाद उन्होंने कभी राज्य का रुख भी नहीं किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)